बजरंग पंडित
पाकुड़ जिला के रामचन्द्रपुर पंचायत में मनरेगा और त्रिस्तरीय पंचायत योजनाओं में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने आयुक्त महोदय, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका को एक विस्तृत आवेदन पत्र में इन आरोपों की जांच की मांग की है। आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के दौरान पाकुड़ प्रखण्ड विकास कार्यालय द्वारा रामचन्द्रपुर पंचायत में कई योजनाओं में अनियमितताएं की गई हैं। मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य किए तालाब निर्माण की राशि की निकासी की गई है। उदाहरण स्वरूप, निहारपाड़ा में रेफान शेख के जमीन पर तालाब निर्माण, वर्ष 2023-24 में ग्राम व पंचायत रामचन्द्रपुर में नुयेल शेख के जमीन पर तालाब निर्माण, और 2022-2023 में रामचन्द्रपुर पंचायत अन्तर्गत ग्राम भवानीपुर में साकिल के जमीन पर तालाब निर्माण में भी राशि निकासी की गई है। इसके अलावा, त्रिस्तरीय पंचायत योजना के तहत पीसीसी पथ और नाला निर्माण में भी अनियमितताएं पाई गई हैं। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पीसीसी सड़क के निर्माण में छः इंच की जगह केवल 2 से 2.5 इंच की मोटाई रखी गई है और निर्माण की गुणवत्ता भी काफी निम्न स्तर की है। सुरेश कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि इन योजनाओं में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों की राशि का बंदरबांट किया गया है। उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों की मांग की थी, लेकिन उन्हें ये दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। इससे यह संदेह होता है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार हुआ है। अग्रवाल ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि उनके आरोप गलत साबित होते हैं, तो वे किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है ताकि दोषियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जा सके।
1 thought on “पाकुड़ में मनरेगा और पंचायत योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप”
Corruption dur hatao, ek achha desh banao… Agarwal ji ke saath mera support hamesha rahega… ????????????????????????????????????????????????