Search

March 15, 2025 5:31 am

20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए पाकुड़िया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया: आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ सोमनाथ बनर्जी और थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पाकुड़िया गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पाकुड़िया के दुर्गा मंदिर प्रांगण में रंगोली और मानव चेन बनाकर लोगों को लोकतंत्र की महत्ता और मतदान में सक्रिय हिस्सेदारी के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकतम मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करना था। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की शपथ दिलाई, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके और राज्य का लोकतंत्र और भी मजबूत हो सके। कार्यक्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील, प्रखंड एवं आंचलकर्मी, आंगनवाड़ी सेविका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी को अपील की गई कि मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर