Search

August 1, 2025 6:45 pm

240 लीटर डीजल के साथ एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी,मामला चर्चित कांड रेलवे इंजन से डीजल चोरी का।

आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए कोटालपोखर निवासी को डीजल सहित गिरफ्तार किया है।

रेलवे इंजनों से संगठित तरीके से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर आरपीएफ लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में बुधवार की रात आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के तहत कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांकझोल गांव निवासी नुरुल इस्लाम (पिता – स्वर्गीय इकबालुल शेख) को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना और पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर आरपीएफ ने नुरुल इस्लाम के घर के पास स्थित केला बगान में छापेमारी की। तलाशी के दौरान चार प्लास्टिक कंटेनरों में छिपाकर रखा गया कुल 240 लीटर हाई स्पीड डीजल (HSD) बरामद किया गया। मौके से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई उस बड़े डीजल चोरी रैकेट से जुड़ी है, जिसमें अब तक 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हाल ही में केंदुआ से 960,420 लीटर डीजल की बरामदगी हुई थी,अबतक कुल डीजल की बरामदगी 1600 लीटर से ज्यादा की हो चुकी है। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान सामने आए ठिकानों पर आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक संतोष कुमार, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण (CIB/BWN), प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार (CIB/BWN) और कांस्टेबल मो. एस. आलम शामिल थे। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह संगठित तरीके से डीजल की चोरी को अंजाम दे रहा है। जो भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और चोरी किया गया डीजल हर हाल में बरामद किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand