बजरंग पंडित
पाकुड़िया। पाकुड़िया प्रखंड के खजुरडांगा, गोविंदपुर और बसेटकोंडी गांवों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व झामुमो की नेत्री और जिला परिषद अध्यक्ष (ज़ेडेप चेयरमैन) जुल्ले हेम्ब्रम ने किया। सभा में उन्होंने झामुमो के उम्मीदवार स्टीफन मरांडी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जुल्ले हेम्ब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि स्टीफन मरांडी झारखंड के विकास और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित नेता हैं। उन्होंने जनता से झामुमो को समर्थन देकर क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने की अपील की। सभा में झामुमो जिला कमेटी के सदस्य मंज़र आलम, संजय हांसदा, नज़ीर सना, सना-उल-अंसारी और भवेश टुडू भी उपस्थित थे। नेताओं ने अपने भाषण में झामुमो की नीतियों और स्टीफन मरांडी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि झामुमो का उद्देश्य झारखंड के वंचित और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकार दिलाना और क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है। सभा के दौरान नेताओं ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि झामुमो उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जो झामुमो की नीतियों और नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे थे। झामुमो ने इस सभा के जरिए अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत किया है और जनता के बीच अपनी पकड़ को और गहरा किया है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जनता से झामुमो को कितना समर्थन मिलता है और स्टीफन मरांडी इस चुनाव में कितनी मजबूती से आगे बढ़ते हैं।