13 दिसंबर को होगी परीक्षा, जिले के सरकारी-मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चे कर सकेंगे आवेदन।
जिले के होनहार छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सत्र 2026 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए चयन परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने जानकारी दी कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 रात 12 बजे तय की गई है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा खास तौर पर उन बच्चों के लिए है जो वर्तमान में जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं। साथ ही, जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ है, वही इस चयन परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे।
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, 13 दिसंबर को परीक्षा।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए विद्यार्थियों को पहले अपने विद्यालय से अध्ययन प्रमाण पत्र लेना होगा और उसे सत्यापित कर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर अपलोड करना होगा। आवेदन विद्यार्थी खुद भी कर सकते हैं या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद ले सकते हैं।
परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।