अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी पंचायत अंतर्गत पकलो-बकुआं मोड़ के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दिनदहाड़े तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक रंजीत भगत से बाइक और 2 लाख 95 हजार रुपये लूट लिए। रंजीत भगत अमड़ापाड़ा निवासी हैं और अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही रंजीत भगत वहां पहुंचे, बदमाशों ने पिस्टल व चाकू दिखाकर बाइक रोक ली और नगदी समेत बाइक लूटकर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा मार्ग से जंगल की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत अमड़ापाड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा और सिमलोम थाना की पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंगल से लुटेरों की बाइक तथा सीएसपी संचालक की बाइक बरामद कर ली है। सीएसपी संचालक ने इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर (कांड संख्या 62/25) छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

