Search

September 13, 2025 4:54 pm

कारीगर निकला चोर, ज्वेलरी दुकान से 140 ग्राम चाँदी और मोबाइल उड़ाया

लिट्टीपाड़ा पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद।

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। दुकान के ही कारीगर ने मालिक को चूना लगाते हुए 140 ग्राम चाँदी और मोबाइल गायब कर दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया।वादी रवि कुमार वर्मा, पिता स्व. मोहन साव, सा. लिट्टीपाड़ा ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि 14 अगस्त को उनकी दुकान से उनके कारीगर ने चोरी की। मामले में लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 47/25, दिनांक 22 अगस्त 2025 दर्ज किया गया।एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी के आदेश पर एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में छापामारी दल बना। टीम ने छापामारी कर आरोपी संजीत मडैया (19 वर्ष, सा. दराजमठ) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घर के बक्से से रियल मी कम्पनी का मोबाइल और 140 ग्राम चाँदी बरामद हुआ। बरामद चाँदी में बाईड किया हुआ तार, सिकड़ी और पतला टुकड़ा शामिल है।बरामदगी के बाद पुलिस ने सामान को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।छापामारी दल में एसडीपीओ दयानंद आजाद, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी विनय कुमार, पु.अ.नि. गौतम कुमार दास, पु.अ.नि. अनिल कुमार पंडित, आ.धीरेन्द्र मुर्मू, हवलदार पलटन मुर्मू और आ.राजीव कुमार शर्मा शामिल थे।

img 20250822 wa00396612105185113931488
img 20250822 wa00417472916060440585671

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर