Search

March 15, 2025 5:31 am

सहायक निबंध निर्वाचन पदाधिकारी- सह बीडीओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों में प्राप्त प्रपत्रों का सुपर चेकिंग व स्थल निरीक्षण किया।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन के अनुसार बुधवार को प्रखंड सहायक निबंध निर्वाचन पदाधिकारी- सह बीडीओ साइमन मरांडी ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों में प्राप्त प्रपत्रों (प्रपत्र छह, सात, आठ ) का सुपर चेकिंग व स्थल निरीक्षण किया। साथ बीपीआरओ त्रिदीप शिल ने आवेदनकर्ताओं के बूथ की जांच की। उन्होंने आवेदनकर्ताओं का प्रपत्र में दी गई जानकारी का सत्यापन किया। उनके आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज का मिलान किया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी साइमन मरांडी ने प्रखंड अंतर्गत खजुरडंगाल पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 202,203 एवं गोदरोशोल बुथ संख्या 196 पहुंचे। वहां प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी ली और बीएलओ से स्वीकृत/रद आवेदन के संबंध में पूछा। उन्होंने कई आवेदनकर्ताओं के प्रपत्रों की जांच की एवं उनके दस्तावेज का सत्यापन किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर