Search

January 27, 2026 4:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

तेज़ रफ्तार टोटो ने साइकिल सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़) — महेशपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के पास एक बेलगाम टोटो चालक की लापरवाही ने शनिवार को एक दंपती को घायल कर दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब सिमपुर निवासी गणेश मरांडी अपनी पत्नी मरियम हांसदा के साथ साइकिल से साप्ताहिक हाट जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी से लदा एक टोटो अनियंत्रित गति से आ रहा था और पीछे से साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। विशेष रूप से मरियम हांसदा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को त्वरित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महेशपुर पहुँचाया। जहाँ चिकित्सक डॉ. पीसी बेसरा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं टोटो चालक घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर टोटो चालकों की लापरवाह ड्राइविंग को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से टोटो वाहनों पर निगरानी बढ़ाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

img 20250628 wa00464155566391252798558

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर