Search

September 13, 2025 7:41 pm

तेज रफ्तार बाइक बगजोबड़ा पुल के पास पलटी, दो युवक घायल।

पाकुड़िया-दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर बगजोबड़ा पुल के पास रविवार को तेज रफ्तार बजाज पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक चालक बिधुत हलदार (18) पिता कृष्णा चंद्र हलदार और इमरान हसन (16) पिता राजेकुल शेख, दोनों निवासी निघा गांव, माड़ग्राम थाना, पश्चिम बंगाल, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक रामपुरहाट से खरौनी स्थित घाघर झरना जा रहे थे। तीखे मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से वे सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रहे साथी ने उन्हें तुरंत उठाकर पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि बिधुत हलदार के दोनों पैर और दाहिना हाथ टूट गया, जबकि इमरान हसन के दाहिने पैर में गंभीर चोट है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर