Search

September 13, 2025 2:32 pm

स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किया गया जागरूक।

राहुल दास

पाकुड़। जिला में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर को देखते हुए परिवहन विभाग, सड़क सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में रविवार को हिरणपुर थाना क्षेत्र के संत मारिया गोरेटी हाई स्कूल, तुड़ाई हीरानपुर और उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल, मोहनपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
उपायुक्त के आदेश और जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा, और ‘गुड सेमैरिटन’ कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान के दौरान बताया गया कि जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक जिले में 49 सड़क हादसों में 46 लोगों की मौत हुई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में मृत्यु दर में कमी को दर्शाता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर रोड इंजीनियर एनालिस्ट मोहम्मद अजहद अंसारी, आईटी असिस्टेंट अमित कुमार राम और संबंधित स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर