बजरंग पंडित
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोचाथोल में छात्र छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम के दुष्प्रभाव, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य समेत नालसा के टॉल फ्री नंबर 15100 पर मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त को लेकर जागरूक की गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी देते हुए जागरूक पर्ची वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख ने संयुक्त रूप कानूनी जानकारी साझा की ।