Search

August 1, 2025 5:00 pm

डीएवी स्कूल में साइबर क्राइम, नशा व सड़क सुरक्षा पर चला जागरूकता अभियान, एसपी ने बच्चों को दिए जरूरी टिप्स।

राजकुमार भगत

पाकुड़ | डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में गुरुवार को पाकुड़ पुलिस के तत्वावधान में स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम के तहत साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत एसपी निधि द्विवेदी, स्कूल प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती और नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने दीप जलाकर की। एसपी ने छात्रों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में जितने अवसर हैं, उतने ही खतरे भी हैं। फर्जी लिंक, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग और सोशल मीडिया ठगी जैसे मामलों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सतर्कता और सही जानकारी ही साइबर अपराध के खिलाफ सबसे बड़ी ढाल है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। मौके पर बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। सड़क सुरक्षा पर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से हेलमेट पहनने, सड़क पार करने के नियम और ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी दी गई। स्कूल प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों को जीवन के जरूरी पहलुओं पर सही मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand