बजरंग पंडित
पाकुड़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत दिनांक 20 जनवरी 2025 को चाचकी प्लस टू हाई स्कूल, पाकुड़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150-200 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा टीम ने छात्रों के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित सवाल-जवाब किए। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले आठ छात्रों को सड़क सुरक्षा टीम की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा टीम ने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। छात्रों को समझाया गया कि सड़क पर सतर्कता और नियमों का पालन न केवल उनके जीवन को सुरक्षित रखता है, बल्कि उनके परिवार की खुशी का भी आधार है। इस जागरूकता अभियान में स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकगण और सड़क सुरक्षा टीम के रोड इंजीनियर एनालिस्ट मोहम्मद अजहद अंसारी, आईटी असिस्टेंट अमित कुमार राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना और सुरक्षित यातायात आदतों को बढ़ावा देना था। यह आयोजन बच्चों और शिक्षकों के बीच सराहना का विषय बना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा।
