Search

December 22, 2025 1:01 am

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाहरणालय से जागरूकता रथ रवाना

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ को उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने संयुक्त रूप से रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेगा और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों, संरक्षण उपायों एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देगा। रथ पर लगाए गए बैनर, सूचना-पट एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से सरल भाषा में योजनाओं और अधिकारों की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया ने कहा कि जागरूकता रथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और कानूनी अधिकारों की जानकारी पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है। इससे विशेषकर जनजातीय, अल्पसंख्यक एवं वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सकेगा तथा वे समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के अभियान से व्यापक स्तर पर जागरूकता का प्रसार होगा और पात्र लोगों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने में सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर