प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत में स्कूल के बच्चों के द्वारा फाइलेरिया एवं कालाजार से बचाव हेतु गुरुवार को रैली निकालकर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।रैली का नेतृत्व पंचायत के मुखिया रसका हांसदा के द्वारा किया गया। रैली जामजोड़ी पंचायत भवन से विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें एमडीए आईडीए चक्र 2025 फाइलेरिया से बचाओ के बारे में आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी ग्रामीणों से दवा लेने की अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि अभियान के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल पर लोगों को दवा खिलाई जाएगी।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, साहिया सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।