राजकुमार भगत
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पाकुड़िया के डोमनगड़िया, अमडापाडा के बासमती, पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र समेत महेशपुर प्रखंड के धावाडंगाल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में फर्जी कॉल द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम से साइबर ठग से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाई गई बताया गया कि साइबर ठग द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरा धमका कर ब्लैकमेल कर निजी डिटेल्स मांग धोखाधड़ी कर लोगों से राशि वसूल करने का नया तरीका अपना रहे है ऐसे में सावधान रहने अपना निजी डिटेल्स न देने को कहा गया। ऐसे घटना मंगलवार को भगतपाड़ा निवासी सुमन कुमार मिश्रा को एक फर्जी कॉल द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराया धमकाया जा रहा था लेकिन जागरूकता के कारण ठगी का शिकार होने से बच पाया।
लोगों के बीच डीएलएसए से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली, चन्दन रविदास, चंद्र शेखर घोष, खुदू राजवंशी, मल्लिका सरकार, मनोज सोरेन ,नीरज कुमार राउत द्वारा जागरूकता फैलाई गई।
