पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने बुधवार को पाकुड़ प्रखंड के 36 पंचायतों में गरीब, बेसहारा और बुज़ुर्ग लोगों के बीच हजारों कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल गरीबों और असहायों के लिए राहत का संदेश लेकर आई। अजहर इस्लाम ने कहा कि उनका जीवन गरीबों की सेवा को समर्पित है और वे इस कार्य को अपनी आखिरी साँस तक जारी रखेंगे। अजहर इस्लाम ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें रोकने और बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन गरीबों की दुआ और अल्लाह की रहमत से वे लगातार समाज सेवा में लगे हैं। अजहर इस्लाम का कहना है कि उनकी प्राथमिकता हमेशा गरीबों की मदद और उनका सशक्तिकरण रहेगा। अजहर इस्लाम ने आगे कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा और गरीबों की दुआ उनकी सबसे बड़ी ताक़त है।







