जनता जनार्दन सब जानती है इस बार मतदाता सही प्रत्याशी को चुन भेजेंगे विधानसभा : अजहर इस्लाम।
सतनाम सिंह
पाकुड़ विधानसभा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फरसा और शाहबाजपुर का दौरा सोमवार को समाजसेवी अजहर इस्लाम किया, चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने विभिन्न पंचायत के विभिन्न प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाना शुरु कर दिया है वही समाजसेवी अजहर इस्लाम के प्रत्याशी बनने से अच्छे-अच्छे पटियों की रात की नींद और दिन का चैन हराम हो गया है वही पाकुड़ विधानसभा की जनता समाजसेवी के साथ अच्छे कार्य को देखते हुए उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं अब देखना यह होगा कि पाकुड़ विधानसभा चुनाव में जनता किसको अपना समर्थन देती है और किसको विधानसभा जीता कर भेजती है वही जिस भी क्षेत्र में समाजसेवी जाते हैं वहां के लोग अपनी समस्या से समाजसेवी को अवगत कराते हैं इससे क्या यह मान लिया जाय बीते15 वर्षों में पाकुड़ विधानसभा में विकास का कार्य हुआ ही नहीं है किसी गांव में पानी की समस्या है किसी गांव में सड़क की समस्या है किसी गांव में इलेक्ट्रिक की समस्या है समाजसेवी अजहर इस्लाम ग्रामीणों की समस्याओं को कुछ समस्याओं को ऑन द स्पॉट ही सॉल्व कर देते हैं अब देखना यह है की पाकुड़ विधानसभा की जनता अपना मत किस प्रत्याशी को देने का काम करती है और और अपना बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजने का काम करती है।
