विधायक ने बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,किया नमन
इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी एवं जिला संयोजक मंडली सदस्य श्याम यादव, एसडीपीओ विजय कुमार सहित अन्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । मुख्य अतिथिओ ने एका एक बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया ।वही मुख्य अतिथि विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने मेला पहुंच कर मेला का शुभारंभ किया साथ ही मेला कमिटी को बधाई दिया । जानकारी के अनुसार महेशपुर प्रखंड अंतर्गत गायबथान गांव में पिछले 20 वर्षो से वहां के आदिवासी बाबा तिलका मांझी का जन्मदिवस 11 फरवरी को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते है। इस मौके पर गायबथान मेला कमेटी की ओर से त्रिदिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया। मेला समिति के अध्यक्ष होपना टुडू ने बताया कि इस वर्ष भी उनका जन्मदिन 11 फरवरी को मनाया जा रहा है । इस मौके पर झामुमो प्रखंड मंडली सदस्य पिंकू शेख,समसून मुर्मू,कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,अनारुद्दीन मियां, रुहुल अमीन,सुनीराम मुर्मू,टीपू सुलतान अंसारी,रहमान अंसारी,जेम्स सुशील हेंब्रम, जोसेफिन हेंब्रम,अब्दुल वदूद थाना प्रभारी विकर्ण कुमार , मिल्टन शेख,नसीर शेख, सीटूल शेख,राजू अंसारी,कई ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
