नेता प्रतिपक्ष ने पाकुड़ डीसी को लिखा पत्र, पीड़ित परिवार को जल्द राहत की मांग।
पाकुड़। गोविंदपुर–साहेबगंज राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण परियोजना के तहत अधिग्रहित जमीन और मकान का मुआवजा अब तक नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अमड़ापाड़ा प्रखंड के छोटापहाड़पुर निवासी गणेश मंडल के पक्ष में मोर्चा संभालते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बाबूलाल मरांडी ने अपने पत्रांक 598/BLM/2025, दिनांक 12 दिसंबर 2025 के माध्यम से पाकुड़ उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि गणेश मंडल की जमीन और निर्मित पक्का मकान राष्ट्रीय उच्च मार्ग परियोजना के लिए अधिग्रहित किया गया, लेकिन आज तक उन्हें मकान का उचित मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है और उन्हें रोजी-रोटी चलाने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी उन्हें उपलब्ध कराने को कहा है।





