इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी पंचायत के तीनगड़िया टोला और सीतारामपुर पंचायत के बोढालपोखर गांव में गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही अंधेरे में डूबे ग्रामीणों के घरों में फिर से रौशनी लौट आई। ग्रामीणों की बिजली समस्या की जानकारी मिलते ही उपासना मरांडी ने त्वरित पहल की और विभागीय स्तर पर कार्रवाई कराकर दोनों गांवों में नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई।
ट्रांसफार्मर लगते ही बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह पहल न केवल बिजली संकट खत्म करेगी, बल्कि गांव में विकास की रफ्तार भी बढ़ाएगी।

