Search

April 21, 2025 11:01 pm

बीडीओ एवं सीओ ने चार दिव्यांगों के बीच किया ट्राई साइकिल का वितरण

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को चयनित चार दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जन उपयोगी योजना है। इसका प्रचार-प्रसार जितना अधिक होगा उतना ही यहां के दिव्यांगों और बुजुर्गो को लाभ पहुंचेगा। इसके लिए इस योजना से संबंधित जानकारी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाई जाए। इस दौरान 1. सेंटू शेख, पिता नक़ीब शेख, ग्राम खानपुर ,2. मनोज माल, पिता जतन माल, ग्राम बांकुरा,3. सुरेंद्र मड़ैया, पिता धनीराम मड़ैया, ग्राम बिरकिबथन एवं 4.जितनी देवी,पति बंगाली तुरी, ग्राम बरमसिया के दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल बांटी गई। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

लाइव क्रिकेट स्कोर