राहुल दास
Also Read: सहायक अध्यापकों ने विधायक को सौंपा पाँच सूत्री मांगपत्र, समान वेतन और सेवा बहाली की उठाई मांग।
हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप व अंचलाधिकारी मनोज कुमार सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया।।इसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर के 36 , उमवि सीतपहाड़ी 34 , मवि धोवाडांगा 44 , उमावि बरमसिया 40 व उमवि रामनाथपुर के 27 स्कूली बच्चों को साइकिल दी गई। बीडीओ ने कहा कि कल्याण विभाग के तहत कक्षा आठ के छात्र छात्राओं को साइकिल दी जा रही है , जिससे कि विद्यालय तक आवसगमन मे सुविधा हो सके। इस अवसर पर बीआरसी के बीपीओ किशन भगत सहित सभी विद्यालय के शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।