राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में अबुआ आवास योजना व राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें बीडीओ टुडू दिलीप ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि वर्ष 2023 – 24 में स्वीकृत अबुआ आवास योजनाओ का , जो पूर्ण हो चुका है। वैसे आवासों का आगामी 28 मई को गृह प्रवेश दिलाना है। जहां बैठक में मुखिया , पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को आवश्यक तैयारी की निर्देश दी गई। जन वितरण व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि 31 मई तक शत प्रतिशत राशन का वितरण सुनिश्चित करे। आगामी जून व जुलाई माह का राशन वितरण एक से 15 जून तक व अगस्त माह का वितरण 16 से 30 जून ही कि जाएगी। सभी पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य द्रुतगति से हो। जून , जुलाई व अगस्त माह का खाद्यान्न इसी माह में सभी दुकानों में उपप्लब्ध हो जाना चाहिए। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस अवसर पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार , बीपीओ ट्विंकल चौधरी , सांख्यकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।