सेविकाओं को मिली छतरी और स्मार्टफोन की सौगात
राहुल दास
बुधवार को घाघरजानी स्थित हिरणपुर प्रखंड सभागार में सीडीपीओ सह बीडीओ श्री टुडू दीलिप ने तीन लाभुकों के बीच ट्राइसाइकिल तथा व्हीलचेयर का वितरण किया गया। साथ ही सभी सेविकाओं के बीच छतरी का वितरण किया गया एवं स्मार्टफोन का वितरण छूटे हुए शेष सेविकाओं के बीच किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका टुसू मुनी मुर्मू, प्रधान सहायक एवं अन्य उपस्थित रहे।

