Search

September 13, 2025 11:20 pm

तिथि भोजन में बीडीओ ने बच्चों को किया प्रोत्साहित, सिखाए कई अच्छे गुण

इकबाल हुसैन

महेशपुर। प्रखंड के प्लस टू स्कूल गढ़बड़ी और मध्य विद्यालय नारायणगढ़ में मंगलवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कई अच्छे गुण सिखाए। उन्होंने बताया कि तिथि भोजन एक सरकारी योजना है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी जन्मतिथि या विशेष अवसर पर सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष भोजन कराया जा सकता है। इस योजना का उद्देश्य गांवों की सामूहिक भोजन परंपरा को जीवित रखना, बच्चों में आपसी सहयोग और सामूहिकता की भावना बढ़ाना है। तिथि भोजन में बच्चों को खीर, पूरी और चना दाल जैसी स्वादिष्ट व पौष्टिक सामग्री परोसी गई। बीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को पौष्टिक आहार मिलता है, उनकी स्कूल में रुचि बढ़ती है और स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी अपने विशेष अवसरों पर तिथि भोजन का आयोजन करें।

img 20250820 wa0006520232861538798981

Also Read: E-paper 11-08-1025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर