Search

September 13, 2025 7:44 pm

बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, बच्चों के पोषण व शिक्षा पर दिया विशेष जोर।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत अनूपडंगा गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत रूप से केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया सुहागिनी सोरेन, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ग्रामीण महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ. यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और संपूर्ण विकास की नींव रखता है, इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से केंद्र भेजें। उन्होंने सेविका-सहायिका को स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र का संचालन समय पर सुनिश्चित किया जाए और मेन्यू के अनुसार सभी नामांकित बच्चों को पोषणयुक्त आहार वितरित किया जाए। साथ ही, केंद्र भवन एवं आसपास की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया। बीडीओ ने कहा कि यह केंद्र केवल भवन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य और भविष्य का आधार है। उन्होंने ग्रामीणों से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में सहयोग की भी अपील की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (बीपीओ) रिजवान फारूकी, पंचायत प्रतिनिधिगण, स्थानीय शिक्षक एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर