प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)बुधवार को सोनाधनी पंचायत के मुकरी पहाड़ ग्राम में पहाड़िया सेवा समिति द्वारा संचालित ” शिशु घर ” का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं मुखिया रबीना मालतो द्वारा किया गया।कामकाजी माताओं का 06 माह से 03 वर्ष के शिशुओं को देखभाल के लिए ” शिशु घर ” के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कामकाजी माताओं एवं शिशु डे केयर संचालिका को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ” शिशु घर ” में शिशुओं को प्राथमिक देखभाल कर्ता के विकल्प के रूप में देखा जाता है इसलिए शिशु केंद्र प्रतिष्ठित और विश्वसनीय हो इसका ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही शिशु के रहने का कमरा साफ-सुथरा और शिशु के हांथ पैरों को साफ़ रखने, साफ़ कपड़ों का ख़ास ख्याल रखने और खुली हवा में नहीं रखने सहित धुम्रपान मुक्त क्षेत्र में रखने की सलाह दिये।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि पॉलूस मालतो, लोक मंच के रमेश पहाड़िया, फ़ादर मारयानूश, संतोष पहाड़िया, यमुना पहाड़िया सहित काफ़ी संख्या में नवजात शिशुओं की माताओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
