राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़) : बीडीओ टुडू दिलीप के द्वारा शनिवार को मंझलाडीह पंचायत में मनरेगा व आवास योजना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने मंझलाडीह गांव के रूथ मुर्मू, कार्मिला टुडू व जेम्स टुडू की जमीन पर संचालित बिरसा हरित ग्राम योजनाओ का अवलोकन किया । जहां योजना में पौधा के दोनों ओर एचटेका को ठीक करने व सघन घेराबंदी के साथ अन्तरफ़सल करने का निर्देश रोजगार सेवक ऋषि मरांडी को दिया। उन्होंने कहा कि सब्जी खेती को लेकर लाभुको को प्रोत्साहित करना है। जिससे कि बागवानी कार्य की नियमित देखभाल कर सके । साथ ही बागवानी सखी की सक्रियता बढ़ाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बागवानी सखी को योजनाओं के साथ टैग करने का उद्देश्य है ,बागवानी की सफलता। इसके लिए जेएस एलपीएस के बीपीएम को बागवानी सखियों का एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया। इसके बाद बीडीओ ने फूल मुर्मू, लखी सोरेन, मयबिटी हेंब्रम, मुनीमय मुर्मू , होपनमय सोरेन व रानी मुर्मू का निर्माणाधीन अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। सभी लाभुकों को आवास योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा गया। सोनामुनी मरांडी, मुनीमय मुर्मू व रानी मुर्मू की दीदी बड़ी योजना का भी निरीक्षण किया। योजना के लाभुकों को लगाये गये साग सब्जी का उपयोग करने हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि उपस्थित थे।







