कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश
सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।बीडीओ ने जन्म प्रमाण पत्र व मृत्य प्रमाण पत्र को ससमय पूरा करें, ताकि लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ा।उसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मतदाता हॉल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी भी लिया। कहा कि ससमय नये मतदाता का वोटर कार्ड बनाया जाय।उसके बाद बीडीओ ने ब्लॉक कॉडिनेटर से आवास योजना से संबंधित जानकारी लिया।वही ब्लॉक कॉडिनेटर ने बीडीओ को बताया कि अधूरे कार्य को कराया जा रहा है। वहीं बीडीओ ने अधूरे पड़े आवास योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने का कर्मियों को निर्देश दिया।