Search

July 27, 2025 9:12 pm

बीडीओ ने 30 जनमन आवास लाभुको को कराया गृहप्रवेश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने रविवार को घाघरजानि पंचायत अंतर्गत रामनाथपुर पहाड़िया टोला में जाकर 30 जनमन आवास योजनाओ के लाभुको के बीच गृहप्रवेश कराया गया। जहां मुखिया नायका सोरेन , बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना की गई व बीडीओ ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। जहां पहाड़िया लाभुको को बीडीओ ने नवनिर्मित आवास की चाबी दी गई। बीडीओ ने बताया कि अबुआ आवास व जनमन योजना के लाभुको के बीच गृहप्रवेश कराया जा रहा है। लाभुको को भी निर्देश दी गई है कि सभी अपने अपने आवास निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर