राजकुमार भगत
नगर परिषद पाकुड़ क्षेत्र में बुधवार, 27 नवंबर 2025 को सेवा सप्ताह के तहत वार्ड संख्या 18 के दुर्गा मंदिर परिसर और वार्ड संख्या 19 के जिदातो मिशन मैदान में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। दोनोें शिविरों में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ मौके पर आवेदन भी जमा किए। वार्ड 18 के शिविर में नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा लाभुक चिरंजित घोष को व्यवसाय संचालन हेतु ट्रेड लाइसेंस प्रमाण पत्र सौंपा गया। साथ ही माधुरी रविदास, मनोज भास्कर और संध्या मंडल को हरा कार्ड दिया गया। वहीं लाभुक अंजरा बीवी और शाहनारा बीवी को सर्वजन पेंशन योजनांतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वार्ड 19 के शिविर में भी प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा हुसनारा बीबी, संतु मलिक और कृष्णा मंडल को हरा कार्ड वितरित किया गया। शिविर में लाभुक सरफराज आलम को उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा शशांक रंजन तिवारी को जन्म प्रमाण पत्र सौंपा गया। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने कैंप में पहुंचे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी और आवश्यक दस्तावेजों के लिए मार्गदर्शन किया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा समेत नगर परिषद के सभी कर्मी उपस्थित रहे।







