इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के सहरग्राम पंचायत के पोडरा गांव में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपने विचार साझा किए और ग्राम विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। इसके अलावा रिसोर्स मैप तैयार किया गया, आदि कर्मयोगी शपथ ली गई, आदि सहयोगी का चयन किया गया और अगले पांच वर्षों के लिए गांव के विकास की योजनाओं की सूची तैयार की गई। आदि सहयोगियों का चयन ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय परिवारों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना और ग्राम स्तर पर विकास की ठोस रूपरेखा तैयार करना है। बीडीओ डॉ. यादव ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सभी योजनाओं में सक्रिय रूप से सहयोग करें और गांव के समग्र विकास में योगदान दें।
