Search

April 21, 2025 11:21 pm

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत निकाली गई बाईक रैली।

बजरंग पंडित

फाइलेरिया कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बाईक रैली के माध्यम से समस्त जिलावासियों को फाइलेरिया की गोली खाने का दिया संदेश। फाइलेरिया मुक्त पाकुड़ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को समाहरणालय परिसर से बाईक रैली निकाली गई। इस रैली को उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन तक आयोजित की गई। उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार , सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया और लोगों को फाइलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़वासियों से कहा कि अगर आपने अभी तक दवाई नहीं खाई है तो घर में नही रहिये, आइये निकलिए और दवाई खाकर फाइलेरिया मुक्त पाकुड़ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने सभी लोगों से भी अपील किया कि खुद भी डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करें। साथ ही अपने माता-पिता समेत अन्य परिजनों, मित्रों, पड़ोसियों को भी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें,ताकि फाइलेरिया उन्मूलन के विरुद्ध अभियान में जन- जन की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिले के 80 प्रतिशत लोग दवा खा चुके हैं। बचे हुए 20 प्रतिशत लोग भी दवा जरूर खाएं। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दवा खाना बहुत जरूरी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे तीन साल के बच्चे हैं उसने भी दवा खाया है अब सभी डरे नहीं फाइलेरिया मुक्त पाकुड़ बनाने के लिए दवा जरूर खाएं। आप सभी उपस्थित लोग भी अपने आसपास परोस के लोगों को जागरूक करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर