Search

September 13, 2025 5:39 pm

पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रविवार दोपहर को शहरग्राम -रानीपुर पथ के साँवलापुर निकट पिकअप वैन के चपेट में आने से देवापाड़ा निवासी बाइक सवार निजामुद्दीन अंसारी (30) गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर भाग निकला। बेहोशी के हालात में पड़े घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगो द्वारा ऑटो में बैठाकर इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 18 एफ 6559 में सवार होकर घायल व्यक्ति आसनजोला की ओर फुटबॉल खेल देखने जा रहा था कि दिन के ढाई बजे शहरग्राम की ओर से तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने सामने से धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन को लेकर हिरणपुर की ओर भाग निकला। उधर इस दुर्घटना से घायल बाइक सवार की सिर में गम्भीर चोट आई है। वही बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बहरहाल इस सड़क में वाहनों की तेज गति से आये दिन सड़क दुर्घटनाये हो रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर