राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): लिट्टीपाड़ा – हिरणपुर पथ के रानीपुर पेट्रोल पंप निकट मंगलवार को सुजुकी कार के चपेट में आने से बाइक सवार अमड़ापाड़ा निवासी राजेश मड़ैया (40) गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगो द्वारा इलाज के लिए हिरणपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे एएसआई नैमुल अंसारी , दिलीप कुमार मण्डल व साधन कर्मकार द्वारा आवश्यक छानबीन किया। मिली जानकारी के अनुसार सुजुकी कार संख्या जेएच 17 ए सी 0315 लिट्टीपाड़ा की ओर से आ रहा था। वही बाइक संख्या डब्लूबी 60 ए 6372 में सवार घायल व्यक्ति हिरणपुर से वापस घर की ओर लौट रहा था कि पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप निकट दोनों वाहन आमने सामने टकरा गया। जिससे बाइक में सवार व्यक्ति घायल होकर सड़क में गिर गया। जिसका सिर काफी जख्मी हो गया। उधर घटना के कुछ देर तक कार खड़ी रही। इसके बाद चालक कार लेकर पाकुड़ की ओर भाग निकला। पर स्थानीय लोगो ने इस बीच वाहन का तस्वीर कैमरे में कैद कर लिया था। पुलिस इस मामले की सघन जांच में जुटी हुई है। वही कार का भी पता लगाया जा रहा है।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










