Search

October 14, 2025 6:37 pm

डांगापाड़ा चौक से सब्जी खरीदने गए युवक की बाइक चोरी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा चौक निकट स्थित हटिया परिसर से गुरुवार शाम एक बाइक की चोरी हो गई। रामाकुडा निवासी शाहजमाल अंसारी अपने बाइक लेकर चौक निकट स्थित हटिया में सब्जी खरीदने आया था। जो बाइक को खड़ी कर हाट के अंदर गया। कुछ देर बाद वापस लौटने पर बाइक को नही पाया। इसको लेकर काफी खोजबीन की गई , पर नही मिला। इसको लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर