Search

January 14, 2026 5:14 am

दिनदहाड़े बाइक चोरी, 15 मिनट में उड़ा ले गए चोर होंडा साइन मोटरसाइकिल।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के बाजोटोला गांव के समीप बीते 26 दिसंबर को बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. वही थाना क्षेत्र के महेशपुर- डांगापाड़ा गांव निवासी लीलटू शेख ने महेशपुर थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 26 दिसंबर 2025 को अपने दामाद अंसार शेख का हौंडा साइन एसपी बाइक संख्या जेएच 045 4243 है. वादी लीलटू ने महेशपुर- बाजोटोला गांव के बिरसा मरांडी के घर के सामने बाइक को हैंडल लॉक कर धान काटने के लिए मजदूर खोज रहा था. 15 मिनट बाद जब वादी लौट कर देखा तो उक्त स्थान से बाइक गायब है. काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया. वादी के लिखित शिकायत के आधार पर महेशपुर थाने में थाना कांड संख्या 01/26 दिनांक 01/01/2026 को सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर