पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी पंचायतों में बिरसा फसल बीमा योजना से संबंधित शिविर आयोजित किए गए। जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको ने पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर लैंप्स सचिव, पंचायत भीएलई, किसान मित्र और संबंधित कर्मियों को समन्वय बनाकर शत-प्रतिशत किसानों का बीमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान योजना से वंचित न रहे और निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरे किए जाएं। किसानों से अपील की गई कि वे नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना फसल बीमा जरूर कराएं, ताकि फसल नष्ट होने पर सरकार से क्षतिपूर्ति मिल सके।

Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
