Search

October 27, 2025 12:48 am

भाजपा जनता से सुझाव लेकर बनाएगी विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र, पाकुड़ में शुरू हुआ ‘घोषणा पत्र सुझाव’ अभियान:लुईस मरांडी

जनता के सुझावों को कलमबद्ध कर प्रदेश भेजा जाएगा, संकल्प पत्र में शामिल किए जाएंगे सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी वादे:लुईस मरांडी

सतनाम सिंह

पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपना ‘घोषणा पत्र सुझाव’ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने पाकुड़ पहुंच सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आज पाकुड़ जिले के कई इलाकों का दौरा किया, इस दौरान विभिन्न इलाके के लोगों ने कई तरह के सुझाव दिया,जनता के द्वारा दी जा रही है सुझाव को हमने कलमबद्ध किया जिसको प्रदेश भेजा जाएगा।भाजपा जनता से सुझाव लेकर राज्य विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करेगी, घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया जाएगा। मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा जनाकांक्षाओं के अनुरूप सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी संकल्पपत्र बनाएगी।कहा कि पार्टी अपने संकल्पों को सिद्धि तक ले जाने की दिशा में सार्थक पहल और प्रयास करती है। विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जो वादा करेगी, उसे पूरी तरह जमीन पर उतारेगी। हम वर्तमान सरकार की तरह जनता के सामने झूठे वादे नहीं करते। मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन, पुर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, विवेकानंत तिवारी, नगर अध्यक्ष सोहन मंडल, दानियल किस्कु, पिंकू शुक्ला, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सबरी पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

img 20240902 wa00541889992677758376685

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर