पत्रकार अंकित कुमार लाल
मेदनीनगर: SC–ST–OBC वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के विरोध में आज भाजपा युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला स्कूल परिसर से अल्बर्ट एक्का चौक तक प्रतीकात्मक “शव यात्रा” निकाली गई, जिसके माध्यम से राज्य सरकार की छात्रविरोधी नीतियों पर सवाल खड़े किए गए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और सरकार से लंबित छात्रवृत्ति राशि अविलंब जारी करने की मांग की। भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं का कहना था कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से SC–ST–OBC वर्ग के हजारों छात्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति नहीं दी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।





