Search

January 23, 2026 8:19 pm

ईवीएम से चुनाव और साफ-सुथरा शहर की मांग, 5 जनवरी को भाजपा का एकदिवसीय धरना।

राजकुमार भगत

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में बिरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और 5 जनवरी को प्रस्तावित धरना कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता व गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने बताया कि 5 जनवरी को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। इस धरना कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि यह धरना नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने, दलीय आधार पर चुनाव कराने, बैलेट पेपर के स्थान पर ईवीएम से मतदान कराने, शहरी जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने, नगर की नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण सहित अन्य जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर दिया जाएगा।
बैठक में धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां तय की गईं और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष सोहन मंडल ने किया। बैठक में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साहा सहित सपन कुमार दुबे, हिसाबी राय, सुशील साहा, बासु मंडल, रतन भगत, पार्वती देवी, पंकज साह, सोमित चौबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर