राजकुमार भगत
पाकुड़।इशाकपुर पंचायत में मुखिया मिनती देवी की अध्यक्षता में असहाय जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया गया।जिसमें बुजुर्ग,वृद्ध एवं दिव्यांगों भी शामिल थे।ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी पंचायत में कंबल का वितरण सा समय होना हैं। जिसके लिए समय पर पंचायत में कंबल उपलब्ध करा दिए गया।इशाकपुर पंचायत के मुखिया, वार्ड मेम्बर,की उपस्थित में कंबल का वितरण किया गया।इशाकपुर पंचायत में दो पंचायत समिति वही 18 वार्ड सदस्य हैं।इस पंचायत में लगभग 152 कंबल प्रखंड से उपलब्ध कराया गया हैं।मुखिया मिनती देवी ने कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करे और सूची बनाकर जल्द से जल्द दे।जिससे भीषण ठंड में असहाय लोगों को राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि ठंड से अब तक कई लोग बीमार हो जाते है और ठीक नहीं हो पाने के कारण मौत भी हो जाती हैं।पंचायत के असहाय गरीब लोगों के अंतिम व्यक्ति तक कंबल पहुंचे यही हमारी लक्ष्य हैं।मौके पर कनीय अभियंता रवि राकेश,पंचायत सचिव लखी चंद सह, समाज सेवी जाकिर हुसैन, यहदीन शेख, उसमान गणी, यदि मौजूद थे।
