झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न।
इकबाल हुसैन
झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में सोमवार को संयोजक प्रमुख एजाजुल इस्लाम के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुआ । बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 2 फरवरी झामुमो स्थापना दिवस मनाए जाने पर चर्चा किया गया । इस मौके पर महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी एवं जिला संयोजक मंडली प्रमुख एजाजुल इस्लाम,सदस्य श्याम यादव,समद अली,निशा सबनम हंसदा ,सुनील टुडू ,सुलेमान वास्की ,हबीबुर रहमान,मुकेश सिंह ,जोसिफिना हेंब्रम ,कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम मुख्य रूप से शामिल रहे । इस मौके पर संयोजक मंडली प्रमुख एजाजुल इस्लाम ने बताया कि केंद्रीय समिति के आदेशानुसार प्रखंड में भी संयोजक मंडली का गठन किया गया ।संयोजक मंडली में अनारुद्दीन मियां ,पिंकू शेख ,रूहुल अमीन ,माइकल मुर्मू , मुताहर शेख ,जेम्स सुशील ,निर्मल मुर्मू ,जोशिम शेख,बाबूधन मुर्मू , लालमोहममद अंसारी,अखलाकुर अंसारी ,अल्तमस ,सहलाम शेख सहित साहेब अली को सदस्य बनाया गया । इस मौके और संयोजक सदस्य को जिम्मेदारी देते हुए कहा की इन सभी संयोजक मंडली को सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में झामुमो पार्टी में शामिल किया जाना है । जिसे समय पर जिला को समर्पित करना अनिवार्य है । वही विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा की झामुमो स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में 2 फरवरी को दुमका पहुंचना है साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाना है । इस मौके पर झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।