प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को अवस्थित संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा शेड में लिट्टीपाड़ा प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जे.एस.एल.पी.एस के सभी कर्मी पदाधिकारीयों सहित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय लिट्टीपाड़ा की शिक्षिकाएं एवं छात्राओं की उपस्थिति में प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक कार्यक्रम में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।वहीं आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी को संविधान दिवस की प्रस्तावना का पाठन कराते हुए शपथ दिलाई गई।डॉ.भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारत के संविधान निर्माण के इस महान योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है दरअसल इस दिन 1949 में भारत का संविधान अपनाया गया था। हमारे संविधान को बनाने में दो वर्ष, 11 माह और 18 दिन का समय लगा। जिसके बाद भारत गणराज्य का संविधान 26जनवरी 1949 को बनकर तैयार हो गया,लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसलिए हर साल 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। मौके पर केसी दास, कमल पहाड़िया, राजाराम रविदास,बंटी रजक, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।