Search

January 23, 2026 10:10 pm

प्रखण्ड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को प्रखण्ड संसाधन केंद्र हिरणपुर में स्कूली बच्चों की प्रखण्ड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष के बालक बालिकाओ ने भाग लिया।17 वर्ष के एकल बालक वर्ग में आरिफ अंसारी प्लस टू विद्यालय बड़तल्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही बालिका में सिनी कुमारी हिरणपुर ने जीत दर्ज की। उधर 17 वर्ष के डबल बालक में रोशन कुमार रक्षित , छोटू दत्ता , बालिका में सिउ दे ,प्रियंका कापरी हिरणपुर , 19 वर्ष के एकल बालक में रामलाल साहा बड़तल्ला , बालिका में जैनव कौशर हिरणपुर , 19 वर्ष के बालक वर्ग के डबल में कुंदन भंडारी , रामलाल साहा बड़तल्ला व बालिका में मनीषा कुमारी व सारा परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बीपीओ किशन भगत के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बीपीओ ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बीआरपी संजय जयसवाल , खेल शिक्षक नवल किस्कु , निशांत नवीन , लीला तिर्की आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर