पाकुड़ के सोना जोड़ी स्थित सदर अस्पताल में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्टालों पर यक्ष्मा, मलेरिया, कुष्ठ रोग, कैंसर, त्वचा रोग, दंत रोग समेत अन्य बीमारियों की जांच की गई। मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया और आवश्यक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। मेले में दिव्यांगता जांच के लिए पंजीयन किया गया, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड निर्माण की सुविधा भी दी गई। इसके अलावा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आयोजित स्वास्थ्य मेले में करीब एक हजार लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर दवाएं प्राप्त की थीं। सदर अस्पताल में आयोजित यह मेला भी लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कौशल किशोर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 28 स्टाल लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या जानकारी के लिए वे आगे आकर जांच कराएं और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं। स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में स्वास्थ्य सहयोगियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, डॉ. मनीष सिन्हा, डॉ. आर.के. सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।









