एस कुमार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन उपप्रमुख नासीमा खातून, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा और प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में पहुंचे सैकड़ो लोगों को स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा व जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य मेला में कई स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें महिला और पुरुष निबंधन काउंटर, योगा, आयुर्वेदिक चिकित्सा काउंटर, दवा वितरण, दंत चिकित्सा, ब्लड जांच, एड्स नियंत्रण एवं पोषण परामर्श, टीकाकरण कुपोषण, आयुष्मान कार्ड, टीबी, कुष्ठ, गैर संक्रामक रोग सहित अन्य स्टॉल लगाए गए थे। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कु, डॉ. अंजनी कुमार भगत, बीएम शैलेश कुमार, शार्लेट मुर्मू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.