Search

April 27, 2025 8:27 am

मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में जूरी सदस्य के रूप में मुखिया,जिप सदस्य सामसून मुर्मू , विनोद प्रमाणिक, लोकपाल, मनरेगा, पाकुड़ ,उज्ज्वल सरकार, राज्य स्तरीय सदस्य, एस.ए.यू., पाकुड़ जिला संसाधन व्यक्ति, एस.ए.यू., पाकुड़ सरीदा बेगम, महिला स्वयं सहायता समूह, महेशपुर मंगल मुर्मू, ग्राम प्रधान, खानपुर मौजूद थे ।वही अंकेक्षण का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जानकारी के अनुसार प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण कुल 18 पंचायत का किया गया । इस मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी,कनिया अभियंता मुकेश मार्सेलियस मुर्मू समेत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर